तबलीगी जमात के मामले में जमीयत उलमा हिंद पहुंची सुप्रीम कोर्ट।

दिल्ली :जामियत उलमा ए हिंद ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका लगाई है जिसमें कहा गया है कि जिस तरह मीडिया ने निजामुद्दीन मरकज के मामले में संप्रदायीकरण किया है। उसे रोका जाए यह मुस्लिम समाज को बदनाम करने की साजिश है।


निजामुद्दीन मरकज मे हुए कार्यक्रम के बाद कि खबरों ओर रिपोर्ट को जामियत-उलमा-ए-हिंद ने दुर्भावना पूर्ण करार दिया है। जामियत ने कहा कि तबलीगी जमात के मुद्दे पर मुस्लमानो को बदनाम किया जा रहा है ओर प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रानिक मीडिया द्वारा गलत तरीके से पेश किया जा रहा है।


याचिका में कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट केन्द्र को निर्देश जारी करे कि इस बाबत ग़लत खबर चलाने वाले और साम्प्रदायिक घ्रणा और नफरत वाले मीडिया संसाधनों पर सख्त कार्रवाई की जाए।