कोरोना के चलते जॉब ऑफर रद होने से प्रभावित छात्रों के लिए विशेष अभियान चलाएंगी आइआइटी

नई दिल्ली, प्रेट्र। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) उन छात्रों के लिए विशेष भर्ती अभियान चलाएंगी जिनके जॉब ऑफर कोरोना वायरस के फैलने के कारण रद हो गए हैं। केंद्रीय एचआरडी मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बुधवार को यह जानकारी दी। निशंक ने कहा, 'मैंने आइआइटी निदेशकों से भी जॉब ऑफर रद होने से प्रभावित छात्रों के लिए विशेष भर्ती अभियान चलाने को कहा है। भर्ती अभियान के दौरान जिन छात्रों को जॉब की पेशकश की गई थी, वे देश के मेधावी हैं। संकट की इस घड़ी में वे भर्ती करने वालों की मदद कर सकते हैं।'


सोमवार को एचआरडी मंत्री ने भर्ती करने वालों से कैंपस प्लेसमेंट में छात्रों से की गई जॉब पेशकश कोरोना वायरस महामारी द्वारा उत्पन्न आर्थिक मंदी के कारण वापस नहीं लेने की अपील की थी। उन्होंने कहा, 'मैंने कैंपस में सभी भर्ती करने वालों से तकनीकी शिक्षण संस्थान के ग्रेजुएट छात्रों से जॉब की पेशकश वापस नहीं लेने की अपील की है।'


वहीं, मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने सोमवार को कंपनियों से आग्रह किया है कि वे कोरोना वायरस के कारण पैदा हुई आर्थिक सुस्ती को देखते हुए छात्रों को कैंपस प्लेसमेंट के दौरान दिए गए जॉब ऑफर वापस नहीं लें। निशंक ने कहा कि स्नातक की पढ़ाई पूरी करने वाले छात्रों की चिंता को देखते हुए हमने कंपनियों से अपील की है कि वे कैंपस प्लेसमेंट के दौरान दिए गए जॉब ऑफर को वापस न लें। सरकार ऐसा प्रयास कर रही है कि कोरोना संक्रमण की महामारी का अर्थव्यवस्था पर गहरा प्रभाव न पड