भोपाल, इंदौर, उज्जैन पूरी तरह से सील।

भोपाल :मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना के संक्रमण को देखते हुए ऐहतियात के लिए भोपाल, इंदौर और उज्जैन को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह तीनों शहर अगले आदेश तक सील रहेंगे और साथ उन जिलों को भी सील कर दिया गया है जहां कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं।


मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि मध्य प्रदेश के लोगों के हितों को देखते हुए और कोरोना वायरस प्रकोप के बेहतर प्रबंधन के लिए आज से सरकार ने  प्रदेश में ESMA लगा दिया है। यह अधिनियम तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।


देश में कोरोना के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए देश में 21 दिन का लॉक डाउन चल रहा है जो कि 14 अप्रैल को खत्म होने वाला है। लेकिन सूत्रों का कहना है कि हालात को देखते हुए यह आगे भी बढ़ाया जा सकता है।