Corona के संपर्क में आए डॉक्टर-नर्स समेत AIIMS के 30 स्टाफ, दी गई क्वारंटाइन की सलाह
नई दिल्ली, पीटीआइ। दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयर्विज्ञान संस्थान में कार्यरत 30 स्वास्थ्य कर्मचारियों को क्वारंटाइन में जाने के लिए कहा गया, जिनमें डॉक्टर और नर्सों के साथ संस्थान का टेक्निकल स्टाफ भी शामिल है। दरअसल, जांच में पता चला है कि संस्थान से जुड़े ये सभी 30 लोग न्यूरो डिपार्टमेंट में आए ए…